Online Part Time Jobs For Students without Investment: स्टूडेंट अगर अपनी पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम काम करके पैसा कमाना चाहते है, जिससे आपका जेब खर्च के साथ आपकी पढ़ाई का भी खर्चा निकलता रहे, हम आपको इस लेख में स्टूडेंट्स घर बैठे बिना किसी रुपया को लगाए, पार्ट टाइम घर बैठे काम करके आप बड़ी आसानी से महीना के 10 हजार से लेकर 15 हजार तक रुपया कमा सकते है।
इसके बारे में आप आपको इस आर्टिकल में विस्तार से जानकारी देने वाले है, जिसको आप पढकर बढ़ी आसानी से महीने में साइड इनकम को कर सकते है। हम आपको इस लेख में Online Part Time Jobs For Students without Investment के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है।
Table of Contents
Online Part Time Jobs For Students without Investment
अगर आप पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम (Online Part Time Jobs For Students without Investment) काम करके पैसे कमाना चाहते हैं, जिसके तरीका को हमने बताया है। जिसमे Affiliate Marketing, ऑनलाइन कोर्स, फ्रीलंसर समेत आप कई काम को करके बड़ी आसानी से रुपया को कमा सकते है।
- Affiliate Marketing
- ऑनलाइन कोर्स
- फ्रीलंसर
- Youtube चैनल
Affiliate Marketing
आप एफिलिएट मार्केटिंग का काम करके अच्छी खासी इनकम को जनरेट कर सकते हैं, यह काम करने के लिए आपको कोई इन्वेस्टमेंट की जरूरत भी नही होती है, यह काम आप अपने घर बैठलर मोबाइल की मदद से कर सकते है। इसके लिए आपको अमेज़न, फिल्पकार्ट, मीशो जैसे वेबसाइट पर अपना एफिलेट एकाउंट को बनाना होगा, जिसके बाद अगर कोई भी आपके द्वारा शेयर की गई लिंक के माध्यम से खरीददारी करता है, तो आपको कमीशन के रूप में कुछ रुपया दिए जायेंगे, जिसे आप बड़ी आसानी से अपने बैंक खाता में ट्रांसफर कर सकते है।
ऑनलाइन कोर्स
अगर आपको ट्यूशन पढ़ना आता है, तो आप अपने हिसाब से अपनी जानकारी का एक वीडियो रिकॉर्ड करके कोर्स बना सकते है, जिसके जरिए आप घर बैठे बड़ी आसानी से महीने के 5000 से 10000 रुपया शुरुआत में कमा सकते है, आप कोर्स को बनाकर ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिए बेच सकते है। tutor.com पर अपने कोर्स को सेल कर सकते है। ऑनलाइन ट्यूटर प्लेटफार्म के जरिए आप गणित, विज्ञान, अंग्रेजी और सामाजिक अध्ययन जैसे विषय पर छात्रों को पढ़ा सकते हैं।
फ्रीलंसर
आप घर बैठे फ्रीलंसर का काम कर सकते है, फ्रीलंसर में कंटेंट लेखक का काम, वीडियो एडिटिंग और फ़ोटो एडिटिंग का काम कर सकते है। इसके लिए आप fiverr.com पर क्लाइंट को ढूंढकर अपनी सर्विस दे सकते है।
Youtube चैनल
हर कोई आज के समय ऑनलाइन यूट्यूब पर वीडियो को बनाकर महीने के लाखों रुपया को छाप रहा है, यह स्टूडेंट के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म है, जिसे स्टूडेंट को जानकारी हो उसके हिसाब से वीडियो को बनाकर आप इसमे अपलोड करके महीने के हजारों रुपए बड़ी आसानी से कमा सकते है, इसके लिए आपको 1 साल के भीतर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 वॉच घण्टा का वाच टाइम चाहिए, तभी आपका यूट्यूब चैनल से आपको रुपया मिलना शुरू होगा।
NSP Scholarship Online Apply 2024 : मिलेगा सबको 75 हजार रूपए जाने आवेदन प्रक्रिया
FAQs – Online Part Time Jobs For Students without Investment
ऑनलाइन घर बैठे कैसे रुपया कमाए ?
अगर आप पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम (Online Part Time Jobs For Students without Investment) काम करके पैसे कमाना चाहते हैं, जिसके तरीका को हमने बताया है। जिसमे Affiliate Marketing, ऑनलाइन कोर्स, फ्रीलंसर समेत आप कई काम को करके बड़ी आसानी से रुपया को कमा सकते है।
स्टूडेंट बिना रुपया के निवेश करके कैसे कमाए ?
स्टूडेंट्स घर बैठे बिना किसी रुपया को लगाए, पार्ट टाइम घर बैठे काम करके आप बड़ी आसानी से महीना के 10 हजार से लेकर 15 हजार तक रुपया कमा सकते है।